राशिद खान ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा, “जब मेरी टीम वर्ल्ड कप…”

राशिद खान

अफगानिस्तान की टीम ने छोटे से अरसे में काफी लोगों को प्रभावित किया है। टीम में प्रतिभा की कमी नहीं।21 साल के राशिद खान के अपनी टीम के लिए बहुत बड़े सपने हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ फैसलों को भी टीम के साथ जोड़ लिया है।

रेडियो के साथ एक इंटरव्यू में राशिद ने कहा, “मैं क्रिकेट की दुनिया में अफगानिस्तान की जीत हासिल करने के बाद सगाई करूंगा.” राशिद पिछले साल टेस्ट मैच का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा कप्तान हैं।

राशिद के करियर के 6/49 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े ने अफगानिस्तान को एक यादगार जीत दिलाई। टेस्ट में पहली बार अफगानिस्तान का नेतृत्व करते हुए, राशिद ने मोर्चे से अगुवाई की तो वहीं बल्ले से 51 रन बनाए और 11/104 के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ मैच में बाजी मारी।अरसे

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 2 =