डॉ.करुणाशंकर उपाध्याय द्वारा संपादित अप्रतिम भारत ग्रंथ का लोकार्पण संपन्न

डॉ.करुणाशंकर उपाध्याय

मुंबई: डॉ.करुणाशंकर उपाध्याय द्वारा संपादित अप्रतिम भारत ग्रंथ का लोकार्पण समारोह १७ जून को संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ.अच्युत सामंत, प्राध्यापक नंदलाल पाठक, भागवत परिवार के अध्यक्ष एस.पी.गोयल, सुरेशजी, विश्वनाथ सचदेव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विन लोहानी, पद्मश्री सोमा घोष, वीरेन्द्र याग्निक, चंद्रकांत जोशी व अन्य उपस्थित थे। यह आयोजन राजीव गांधी तकनीकी व अभियांत्रिकी शिक्षण संस्थान वर्सोवा अंधेरी पूर्व में सम्पन्न हुआ।

गौरतलब है कि इस ग्रंथ में जी न्यूज के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, डॉ.मुरलीमनोहर जोशी, डॉ.वासुदेवशरण अग्रवाल, डॉ.विद्यानिवास मिश्र, डॉ.रमेशचंद्र शाह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.कैलाशचंद्र पंत, प्रोफेसर रामेश्वर मिश्र पंकज, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अनुपम मिश्र, प्रोफेसर सूर्यप्रसाद दीक्षित समेत 28 विद्वानों के आलेख हिंदी में तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुलकलाम, उद्योगपति अजीम प्रेमजी, आर.चिदंबरम, प्रोफेसर सुधीरकुमार जैसी विभूतियों के 15आलेख अंग्रेजी में संकलित हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा.नंदलाल पाठक ने की। अश्विन लोहानी मुख्य अतिथि के रूप में तथा उद्योगपति सुरेश चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वीरेन्द्र याग्निक ने अतिथियों का स्वागत किया। ग्रंथ के प्रधान संपादक डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय ने ग्रंथ के बारे में जानकारी देते हुए आगामी खंडों के प्रकाशन के संबंध में विवरण दिया। सुरेन्द्र विकल ने सूत्र संचालन और श्री एस.पी.गोयल ने आभार ज्ञापन किया। समूचे कार्यक्रम में लगभग पांच सौ सुधी श्रोता उपस्थित थे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें