‘एक शाम, वीर जवानों के नाम’ कवि-सम्मेलन कल मुंबई में

मुंबई: साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिणिक संस्था ‘राष्ट्रभाषा परिषद मुंबई’ की तरफ से प्रति वर्ष आयोजित होने वाला ‘एक शाम, वीर जवानों के नाम’ कार्यक्रम इस वर्ष शनिवार 23 जून 2018 को आयोजित किया गया है। इस्कॉन मंदिर, हरे राम हरे कृष्णा मंदिर सभागृह, जुहू, अंधेरी (प.) मुंबई में शाम सात बजे से आयोजित इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्यकवि सुरेश मिश्र, शाकुन्तल पांडेय, गौरीशंकर धाकड़ (वीररस), लता हया (शायरा), मुन्ना बैटरी (हास्य रस), डाक्टर राज बुंदेली (वीररस) तथा राना तबस्सुम अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट करेंगे।

बता दें कि इस संस्था की स्थापना प्रख्यात विदुषी महादेवी वर्मा ने की थी। यह जानकारी संस्था की अध्यक्षा शाकुंतल पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम भाई रुपाला उपस्थित रहेंगे। समारोह में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले व्यक्तित्वों का सम्मान भी किया जाएगा। कवि-सम्मेलन का संचालन प्रसिद्ध कवि सुरेश मिश्र और शेष कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पांडेय करेंगी।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − four =