सुमिता श्रीकांत डालमिया अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता ‘निर्झर 2016-17’ संपन्न

डालमिया

आनंदप्रकाश शर्मा,

मुम्बई कृष्णा कुंज, वछा गाँधी रोड, गाँव देवी स्तिथ मारवाडी सम्मेलन द्वारा संचालित श्रीमती बी.एम.रूइया महिला महाविद्यालय एवं सीताराम देवरा इन्स्टिट्यूट आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में 9 और 10 दिसम्बर 2016 को “सुमिता श्रीकांत डालमिया अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता निर्झर 2016–17” उत्सव के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिताओं, जैसे-मेहन्दी, वाद-विवाद, कैरम, निबंध, शतरंज, एकल नृत्य एवं गीत आदि का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मारवाडी सम्मेलन के अध्यक्ष ऐडवोकेट सुशील कुमार व्यास, कार्यक्रम अध्यक्ष अभिनेत्री सुरभी तिवारी, महाविद्यालय के संयोजक एवं मारवाडी सम्मेलन के ट्रस्टी तथा निर्झर के प्रायोजक श्रीकांत डालमिया ने सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। कार्यक्रम में शैलेश डालमिया और मुकूल रावल की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही। कार्यक्रम का प्रारम्भ माननीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया; तदनन्तर महाविद्यालय की छात्राओं एवं प्राध्यापिका श्रुती रानडे द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर की गई।

समाज में स्त्रियों को सम्मान और शिक्षा के अवसर मिलना अत्यावश्यक: डा.संतोष कौल ‘काक’

महाविद्यालय की प्राचार्या डा.संतोष कौल ‘काक’ ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में स्त्रियों को समाज में सम्मान व शिक्षा के लिए अवसर मिलना अत्यावश्यक है। उन्होंने महाविद्यालय के संस्थापकों की प्रशंसा करते हुये समाज में स्त्रियों को सम्मान दिलाने और उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व-विकास एवं शिक्षा व अन्य सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये सम्मेलन का आभार माना। उन्होंने छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत सुरभि तिवारी की भी सराहना करते हुये सभी को बधाई और धन्यवाद दिया। श्रीकांत डालमिया ने कहा कि महाविद्यालय की पूर्व छात्राएँ यदि सम्मानित होती हैं, तो महाविद्यालय को सूचित करें, महाविद्यालय भी उन्हें सम्मानित कर प्रसन्न होगा।

अभिनेत्री सुश्री तिवारी ने कहा कि वे अपने महाविद्यालय में आकर गौरवांवित महसूस कर रही वे हैं। ऐसा कहते हुए वे भावुक हो उठीं। अध्यक्ष एडवोकेट श्री व्यास ने सभी को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ देते हुये धन्यवाद दिया।

श्रीमती बी.एम.रूइया महाविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय की ट्रॉफी 

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के 300 सहभागी प्रतियोगियों में विजित लगभग 78 प्रतियोगियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी की ट्रॉफी सेंट जोसेफ कॉलेज विरार को प्राप्त हुई व सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय की ट्रॉफी श्रीमती बी.एम.रूइया महाविद्यालय को प्राप्त हुई।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका महेश्वरी मुर्डेश्वर एवं डा.अनीता जेकब ने किया। अतिथियों का परिचय श्रीमती मालीनी अनवेकर और धन्यवाद ज्ञापन डा.रेणुका जेना ने किया।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें