मारवाडी विद्यालय में कला महोत्सव संपन्न

मारवाडी विद्यालय

आनंदप्रकाश शर्मा,

मुम्बई चर्नी रोड स्तिथ मारवाडी विद्यालय (हाई स्कूल) में शनिवार, १० दिसंबर को कला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में तरह-तरह की वेश भूषा को कला के माध्यम से छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कला महोत्सव का आयोजन विद्यालय पर्यवेक्षक व वैज्ञानिक विशाल जे.सावंत और आर्ट क्लब समूह के प्रमोद त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा किया गया। इसमें कला के विविध रूपों को लोगों के सामने क्रिसमस लेख, सजावट, ग्रीटिंग कार्ड, गहने के बक्से, दीवार तोरण, पेंटिंग, टैटू कला, संगीत वाद्ययंत्र, विज्ञान-कला वास्तुकला आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मारवाडी विद्यालय

कला के विभिन्न पहलुओं को विभिन्न विषयों से जोड़ने का प्रयास 

कला के विभिन्न पहलुओं को विभिन्न विषयों से जोड़कर श्री सावंत ने कला में देखने का प्रयत्न किया है। विज्ञान, गणित, अँग्रेजी, साहित्य, पर्यावरण जागरूकता और त्योहारों के विविध कला को और कला के कौशल को छात्रों के बीच प्रस्तुत किया गया।

मारवाडी विद्यालय

प्रबंधक समिति सदस्य सुश्री अर्शीया मित्तल कीउपस्थिति उत्साहवर्धक रही। प्राचार्य दिनेश मणि पाण्डेय ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई। अभिभावकों का उमड़ा जनसैलाब  देख सभी ने कला महोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंशा की। अंत में श्री सावंत ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें