एक हिन्दू को आतंकी दिखाए जाने को लेकर मचा बवाल, एसीबी ने मांगी माफ़ी

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकी टीवी क्राइम ड्रामा ‘क्वांटिको‘ को दिखाने वाले एसीबी चैनल नेटवर्क ने हाल ही में प्रसारित उस एपिसोड को लेकर माफ़ी मांगी है, जिसमें एक भारतीय के बम प्लांट करने और उसके जरिये पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश के बारे में दिखाया गया था।

Quantico

गैरतलब है कि पिछले दिन प्रियंका चोपड़ा अपने इसी शो क्वांटिको 3 के आख़िरी एपिसोड में दिखाए गए एक सीन को लेकर व्युवर्स का शिकार हुई थी। उस एपिसोड यानि ‘The Blood of Romeo’ के सीन को लेकर एसीबी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि एसीबी स्टूडियोज़ और क्वांटिको के एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर उन सभी दर्शकों से हाल में दिखाए गए एपिसोड के लिए माफ़ी मांगते हैं। इस बात से लोगों को भावनात्मक रूप से ठेस पहुंची और प्रियंका चोपड़ा को इसके लेकर निशाना बनाया गया, जबकि उन्होंने न तो इस एपिसोड को क्रिएट किया, न लिखा और न ही डायरेक्ट किया। प्रियंका चोपड़ा का न तो सीरियल की कास्टिंग से कोई लेना-देना नहीं है और न ही उन्होंने वह स्टोरीलाइन तैयार की थी। क्वांटिको एक फिक्शन सीरियल है और हमारी इस तरह की कोई मंशा नहीं रही है कि किसी की भावनाओं को आहत किया जाय।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven − 9 =