बैंक फ्रेंचाइजी संचालक को घायल कर बदमाशों ने की एक लाख की लूट

बैंक फ्रेंचाइजी

सुलतानपुर: योगीराज में भी उ.प्र. में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जिले के अलीगंज कस्बे में बदमाशों ने सरेशाम बैंक ऑफ बड़ौदा के फ्रेंचाइजी संचालक से असलहे के दम पर एक लाख की लूट की और असलहे लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने नाकेबंदी कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल अभियुक्तों का कोई पता नहीं चल सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के संतोष कुमार विश्वकर्मा पुत्र विश्वनाथ विश्वकर्मा बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल बैंक की फ्रेंचाइजी चलाते हैं । बृहस्पतिवार का दिन होने के कारण अलीगंज बाजार में साप्ताहिक बाजार लगती है तथा काफी भीड़-भाड़ भी थी। संतोष कुमार गुप्ता अपने दुकान पर बैठे थे। शाम लगभग 5:30 बजे दो युवक उनकी दुकान पर आए और तमंचे की बट से संतोष कुमार विश्वकर्मा पर ताबड़तोड़ प्रहार कर कैश बॉक्स में रखे एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए आस-पड़ोस के लोग जब तक दौड़ते, तब तक वह दोनों बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी कर सघन चेकिंग की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है ।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + twenty =