गर्लफ्रेंड श्वेता संग शादी के बंधन में बंधे आदित्य नारायण, दूल्हा- दुल्हन की पहली तस्वीर आई सामने

गायक आदित्य नारायण ने मंगलवार को मुंबई में स्कॉन मंदिर में एक पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह में गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी कर ली। कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभिनेता की शादी में महज 50 लोग ही शामिल हुए। गायक और उनकी दुल्हन ने गुलाबी और सफेद रंगों के आउटफिट में नजर आए, साथ में आदित्य नारायण को एक पीले रंग के चश्में में भी देखा गया।

सामने आई पहली तस्वीर में आदित्य श्वेता का का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। दोनों के गले में वरमाला और चेहरे पर दिख रही चमक से साफ पता चल रहा है कि दोनों ही कितने खुश हैं। दूल्हा बने आदित्य हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं दुल्हन के लिबास में श्वेता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी भी साथ में बेहद कमाल की लग रही है।

आदित्य ने अपनी शादी के लिए क्रीम रंग की शेरवानी पर गोल्डन वर्क चुना। तो वहीं श्वेता ने भी क्रीम और गोल्डन के कॉम्बिनेशन में ही लहंगा पहना है। जहां आदित्य एकदम राजकुमार की तरह लग रहे हैं। तो वहीं श्वेता भी लहंगे के साथ कुंदन की हैवी ज्वैलरी में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।

 

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × three =