बच्चन परिवार के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करना इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने जमकर किया ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन समेत ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। करीब 54 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बच्चन परिवार के स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगते हुए एक्ट्रेस जूही चावला ने एक ट्वीट किया।

मामला अधिक बढ़ने पर जूही चावला ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। जूही ने लिखा, ‘अमितजी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या, आप सभी के जल्द स्वस्थ होने की हम दुआ मांगते हैं। मेरे इससे पहले वाले ट्वीट में कोई गलती नहीं थी। जब मैंने आयुर्वेद लिखा तो वहां उसका मतलब था कि प्राकृति आप सभी को जल्द ठीक करेगी।’

जबसे अमिताभ बच्चन की यह खबर सामने आई है. अमिताभ बच्चन के फैन्स उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे हैं। कोई हवन तो कोई पूजा-पाठ कर रहा है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 1 =