पीएम मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए गूगल ने किया इतने करोड़ रुपए का निवेश

दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी गूगल ने सोमवार को भारत में 10 अरब डॉलर (75,000 करोड़ रुपए) का निवेश करने की घोषणा की है। गूगल द्वारा इस निवेश की घोषणा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सुंदर पिचई ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की।

गूगल ने कहा कि: “यह निवेश प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया लक्ष्‍य को पूरा करने में मदद करेगा।” गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि: “डिजिटल इंडिया के लिए गूगल अगले 5-10 सालों में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है।”

गूगल का यह निवेश इक्विटी इनवेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम इंडस्ट्री में होगा। गूगल ने सीबीएसई के साथ साझेदारी की घोषणा की, इसके तहत ई-लर्निंग का विस्तार किया जाएगा और देश के 22 हजार स्कूलों के 10 लाख शिक्षकों को ई-क्लास के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें