फ्री मेडिकल चेकअप के साथ पाएँ दो लाख का बीमा, १९ फरवरी-एम.एम.आर.डी.ए ग्राउंड

फ्री मेडिकल चेकअप

आनंदप्रकाश शर्मा | NavprabhatTimes.Com

बांद्रा के बीकेसी स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में 19 फरवरी रविवार को आर.के एचआईवी रिसर्च एंड केअर सेंटर की तरफ से मुफ़्त में जनरल मेडिकल कैम्प का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर रिसर्च  सेंटर के चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र कुमार व डायरेक्टर संजय व्यास  ने मीडिया को जानकारी  देते हुए बताया कि फ्री मेडिकल चेकअप की शुरुआत सुबह शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी।

इस मेडिकल कैंप में लोगो का फ्री मेडिकल चेकअप करने के साथ-साथ दो लाख रुपये का बीमा भी करवाया जाएगा। इस रिसर्च संस्था ने देश में अब तक  करीब 24 हजार मेडिकल कैंप का आयोजन करके लाखों लोगों को मुफ़्त में मेडिकल चेकअप का लाभ दिलवाया है।

इस बार के कैम्प में लगभग 3 लाख लोगों के मेडिकल जांच का लक्ष्य रखा गया है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 3 =