जौनपुर जयंती उत्सव अब तक का सबसे बड़ा और आकर्षक विश्वकर्मा जयंती उत्सव – रेड ब्रिगेड

विश्वकर्मा जयंती

इंद्रकुमार विश्वकर्मा NavprabhatTimes.Com

मुंबई: ९ फरवरी २०१७, विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) द्वारा आयोजित “श्री विश्वकर्मा जयंती उत्सव, मुगरा बादशाहपुर जौनपुर, उत्तरप्रदेश”, “नाशिक शाखा उद्घाटन समारोह और श्री विश्वकर्मासद्भावना अभियान रैली नाशिक, नाशिक महाराष्ट्र”, “श्री विश्वकर्मा जयंती उत्सव, मुंबई महाराष्ट्र” सभी कार्यक्रमों को भव्य रूप से मनाया गया और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

जौनपुर जयंती उत्सव अब तक इतिहास का सबसे बड़ा और आकर्षक विश्वकर्मा जयंती उत्सव रहा। इसमें रेड ब्रिगेड जौनपुर की पूरी टीमव जनपद जौनपुर, इलाहाबाद, आजमगढ़, गाजीपुर, प्रतापगढ़, सभी जिलों के विभिन्न क्षेत्रो से लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम को भव्य बनाया। आये हुए सभी अतिथियों ने अपने आप को पहली बार विश्वकर्मा जयंती मानते हुए गौरवान्वित महसूस किया और रेड ब्रिगेड को इसी तरह आगे नये नये कार्य को सफलता पुर्वक करने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन  शिव प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी अतिथियो से अपना स्नेह व् आशीर्वाद रेड ब्रिगेड पर बनाये रखने की कामना की। इस पावन अवसर पर रेड ब्रिगेड जौनपुर के द्वारा विश्वकर्मा महोत्सव का भी आगाज हुआ, जो कि आगामी ३० अप्रैल २०१७ को होना सुनिश्चित हुआ है।

विश्वकर्मा जयंती

विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की नयी शाखा का नाशिक में उद्घाटन हुआ। इस मौके पर नाशिक के प्रसिद्ध ह्रदय विशेषज्ञ डॉ. अनिरुध्द धर्माधिकारी, डॉ. संदीप सुतार और सचिन सूर्यवंशी के साथ नाशिक के कई सामाजिक और बहुचर्चित लोग मौजूद रहे। ह्रदय विशेषज्ञ डॉ. अनिरुध्द धर्माधिकारी ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया और श्रीफल के साथ सद्भावना अभियान रैली का आगाज किया। मुंबई की ही भांति नाशिक की प्रथम रैली में शामिल ५० बाइक और १०० लोगों की उपस्थिति का नजारा भव्य था और सभी रेड ब्रिगेडिर विश्वकर्मा वंशियों को संगठित कर समाज को एक नयी दिशा के लिए तत्पर थे। यह रैली नाशिक के कार्यालय से सुरुवात होकर नाशिक के दसकगाँव में महाप्रसाद के साथ समाप्त हुई। इस रैली ने नाशिक के ७ संस्थाओ “सृष्टि निर्माता विश्वकर्मा युवा एकता फाउंडेशन” – पाथर्डी फाटा, “श्री विश्वकर्मा सुतार-लोहार बहुउद्देशीय सेवा मंडळ” – श्रमिकनगर सातपुर, “विश्वकर्मा समाज सेवा मंडळ” – पेठरोड, पंचवटी, “श्री विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट” – सोमवार पेठ, “जांगीड ब्राम्हण समाज सेवा समिती” – द्वारका,टाकळी रोड, “श्री विश्वकर्मा मय-पांचाळ सेवा भावी संस्था” – जेलरोड दसकगाँव, “श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिती” – दसकगाँव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विश्वकर्मा वंशियों को एकजुट होने का आह्वाहन किया और प्रशस्ति पत्र देकर संस्थाओं को सम्मानित किया। रेड ब्रिगेड नाशिक के प्रमुख श्याम विश्वकर्मा व सम्पूर्ण नाशिक की टीम के साथ इस रैली को सफल बनाया।

विश्वकर्मा जयंती

मुंबई की रेड ब्रिगेड टीम ने मुंबई में विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा जयंती उत्सव में सम्मिलित होकर पुनः सभी विश्वकर्मा वंशियों को एकजुट होने का आह्वाहन किया और भाईचारे का सन्देश दिया।

विश्वकर्मा जयंती

उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की रुपरेखा और उसे सफल बनाने के लिए अनिल विश्वकर्मा (नवी मुंबई), श्याम विश्वकर्मा (नाशिक), रवि विश्वकर्मा (नवी मुंबई), कृष्णाप्रसाद विश्वकर्मा (मुंबई), अशोक कुमार (नवी मुंबई), ज्ञानी विश्वकर्मा (नवी मुंबई), राधेश्याम विश्वकर्मा (डोम्बिवली – ठाणे), कैलाश विश्वकर्मा (दहिसर – ठाणे), भानुप्रकाश विश्वकर्मा (जौनपुर), राजेश विश्वकर्मा (जौनपुर), राजेंद्र भालेराव (नाशिक), अरविन्द विश्वकर्मा (नाशिक) सभी मुख्य भूमिका में रहे।

विश्वकर्मा जयंती

पढ़ें विश्वकर्मा समाज की अन्य ख़बरें …

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें