ब्रिटेन की फ्लाइट से लौटे 5 कोरोना पॉजिटिव यात्री हुए गायब, नए स्ट्रेन से केरल में मचा हड़कंप

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया दहशत में आ गई है। कोरोना वायरस के इस प्रकार की भयावहता को देखते हुए दुनियाभर के करीब 40 से अधिक देशों ने ब्रिटेन से खुद को अलग-थलग कर लिया है। भारत समेत यूरोप के देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया है और सीमाओं को सील कर दिया है।

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर हर कोई चिंतित है. ऐसे में सरकार एहतियात के तौर पर लगातार कदम उठा रही हैं. इस बीच केरल में स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में फैसला किया गया है कि जो भी शख्स पिछले 14 दिनों में यूरोप के किसी भी देश से आया होगा, उसकी स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों के जरिए उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं इस बैठक में फैसला लिया गया कि इन लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा. इनको क्वारंटीन में सख्ती से मॉनिटर किया जाएगा, साथ ही जो लोग इनके संपर्क में आए होंगे उनकी भी जांच की जाएगी. ऐसे लोगों को मॉनिटर करने के लिए जिला मेडिकल अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें