बढ़ते कोरेाना संक्रमण के आंकड़ों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम बैठक बुलाई है। बैठक कुछ ही देर में 11.30 बजे होगी। पीएम मोदी की बैठक में स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के तमाम अफसर शामिल होंगे।
कोविड की स्थिति पर पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं. कल भी उन्होंने एक बैठक की थी. आज की बैठक में हेल्थ सेकेट्री, कैबिनेट सेकेट्री, होम सेकेट्री, प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान तीन अहम विषयों पर समीक्षा की जा सकती है. ये हैं- टीकाकरण, ऑक्सीजन की सप्लाई और कोविड बेड की उपलब्धता.
देश में हर दिन रिकाॅर्ड मरीज मिल रहे हैं। इसके साथ ही देश में मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते सरकार की चिंता बढ़ गंई है। कोरेाना के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा है।
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है. एक दिन के भीतर 1619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई.