अब ब्रिटेन की यात्रा करने वाली लोगों को अपने साथ कोरोना के चार टेस्ट साथ लेकर जाने होंगे। नए नियम के मुताबिक किसी भी ऐसे देश से जो कोविड हॉटस्पॉट की लिस्ट में ना हो, अगर वहां से कोई यात्री ब्रिटेन के लिए उड़ान भर रहा है तो उसको होम आइसोलेशन अवधि तक चार बार कोरोना का टेस्ट कराना होगा।
एसओपी में कहा गया है कि साथ ही ब्रिटेन से आने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 72 घंटे पहले करायी गई अपनी कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.
भारत ने ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये प्रकार के प्रसार को रोकने के लिए वहां से आने वाली सभी उड़ानों को 23 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया था. बाद में, इस रोक को सात जनवरी तक बढ़ा दिया गया.
ये नए नियम 15 फरवरी से लागू होंगे। मौजूदा नियम के मुताबिक यात्री का सबसे पहला टेस्ट उड़ान भरने से 72 घंटे पहले होगा। क्वारंटीन के दूसरे दिन दूसरा टेस्ट होना बहुत जरूरी है। यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा।