आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए सामूहिक विवाह एक वरदान- होरीलाल

कानपुर- समाज को आर्थिक रूप से उत्थान करने के लिए दहेज रहित वैवाहिक समारोह का प्रचलन बहुत ही तेजी से उभर रहा है। वही कई सामाजिक संस्थानों द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर युवक/युवतियों की विवाह की जिम्मेदारी बखूबी निभाई जा रही है।

जानकारी देते विश्वकर्मा समाज उत्थान समिति के पदाधिकारी

वही विश्वकर्मा समाज उत्थान समिति द्वारा कानपुर के बर्रा क्षेत्र अंतर्गत जरौली फेस वन में स्थित जय मां शारदा लॉन में दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ करने पहुंचे होरी लाल शर्मा और रमापति विश्वकर्मा ने शुभारंभ के मौके पर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। समारोह के इस कार्यक्रम की सभी लोगों ने भरपूर सराहना की। विश्वकर्मा वंशजों के इस सामूहिक विवाह समारोह में मौजूद 16 जोड़ों का रीत रिवाज के साथ विवाह कराया गया। विवाह समारोह के दौरान बारातियों ने बैंड बाजे के साथ बारात निकाली और सभी बाराती नाचते झूमते हुए विवाह समारोह स्थल में पहुंचे। विवाह समारोह में 16 जोड़ों के रूप में रेनू संग आर्यसुमन, रिंकी संग रवि, पिंकी संग शिवम, संतोषी संग रामलखन, कृतिका संग अक्षय कुमार, शीलू संग संदीप, अनामिका संग योगेश, ऊषा संघ निर्भय, सपना संग प्रदीप कुमार, सुजांगी संग आनंद, ज्योती संग रामप्रकाश, अनीता संग रोहित, सपना संग राहुल, निशा संग नीलू, मनोरमा संग प्रवेश, निशा संग अनिल आदि जोड़ो ने धूमधाम से एक-दूसरे को जयमाल किया।  सभी जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर साथ-साथ जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया। मौजूद आचार्यों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प भी दिलाया। समिति के आवाहन में सभी वर-वधुओं को आवश्यक गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट कर सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में पहुंचे होरी लाल शर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए एक वरदान साबित होता है। जानकारी करने पर पता चला कि विश्वकर्मा समाज उत्थान समिति की ओर से पिछले 10 वर्षों से कई सैकड़ों विश्वकर्मावंशियो का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ है। समारोह के दौरान इस समिति के पदाधिकारियों के रूप में राकेश शर्मा, शिव सेवक शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, उमाकांत, श्याम बाबू, इंजी. राकेश कुमार, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, रामेश्वर शर्मा सहित हजारों के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित लोग जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे।

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें