लॉकडाउन: संकट की इस घड़ी में गरीबों के लिए भगवान बनकर आए ये खास लोग

कानपुर । कोरोना वायरस के प्रकोप चलते हुए लॉक डाउन  में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की भूख मिटाने में समाजसेवियों के साथ ग्राम प्रधान और राशन वितरक भी अहम जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ रहे है। वहीं गरीबों के लिए जारी इस मुहिम में पुलिस प्रशासन का खूब सहयोग हो रहा है, जिस कारण जगह जगह लोगों के दिलों में पुलिस प्रशासन की खूब प्रशंसा हो रही है।

इसी मुहिम में बिधनू ब्लाक के रामखेड़ा गाँव के प्रधान नारेंद्र यादव ने स्वयं सहायता से सैकड़ों गरीबों को भोजन वितरित किया। बिधनू थाना क्षेत्र के सेन चौकी अंतर्गत सैकड़ो गरीब परिवारों ने भोजन पाकर अपनी भूख से जंग जीत ली। मौके पर चौकी प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि चौकी क्षेत्र में कोई भी भूखा नही रहेगा। संकट की इस घड़ी में हम सभी मिलकर गरीब और असहाय परिवारों की मदद करेंगे। नारेंद्र यादव ने बताया कि इस मुहिम में जब तक लॉकडाउन की स्थिति रहती है तब तक असहाय गरीबों को खाना वितरित होता रहेगा। इस मौके पर नारेंद्र, सुभाष यादव, यशीन खान, सन्तोष कुमार समेत कई लोगों ने सैकडो लोगों की भूख मिटाने में विशेष भूमिका निभाई।

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें