नवयुवकों ने पेश की ऐसी मिशाल, सब दुःख दर्द भूलकर खुशी से झूम उठे गरीब

कानपुर । कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में जय श्रीराम कमेटी भी गरीबों को भोजन पहुचाने की मुहिम में शामिल हो चुकी है। इस कठिन घड़ी में लगातार छठे दिन भी गरीबों एवं बेसहारों को उचित भोजन कराते हुए नवयुवक इंसानियत की मिशाल पेश कर रहे हैं।

दक्षिण के नौबस्ता क्षेत्र में पुरानी बस्ती में जय श्रीराम कमेटी द्वारा रोजाना गरीबों एवं बेसहारा और पैदल चल रहे यात्रियों को भोजन खिला रहे हैं। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी पूरे विश्व में और अपने भारत देश में भी पैर पसार रही है। इसके चलते सरकार ने 21 दिन लाकडाउन किया है और उस लाक डाउन के चलते नौबस्ता क्षेत्र में रहने वाले विकास सिंह, अविरल यादव, ऋषभ भदोरिया, दिलीप गुप्ता, आशु भदौरिया ने राहगीरों एवं गरीबों को खाना खिलाने में खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस दौरान कमेटी के इन युवकों ने लंच पैकेट के साथ-साथ कच्ची झोपड़ियों में राशन जैसे आटा चावल दाल वगैरह का भी इंतजाम उचित मात्रा में कर रहे हैं। कमेटी के सभी लोगों ने ये अपील की, कि सभी लोग प्रशासन का सहयोग करके अपने घर में रहे। असमर्थ गरीब लोगों को घर मे राशन और खाना मुहैया कराया जाएगा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 5 =