कानपुर । कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते पूरे भारत मे हुए लॉक डाउन के दौरान गरीब और मजदूर वर्ग के लोग बेरोजगार हो गए, जिसके बाद रोज के कमाने खाने वाले लोग खाना जुटाने में असमर्थ हो गए। ऐसे समय मे पुलिस प्रशासन और समाजसेवी गरीब परिवार और झोपड़पट्टियों में रह रहे लोगों के लिए भगवान साबित हो रहे हैं।
सोमवार सुबह से ही दक्षिण के नौबस्ता और बिधनू थाना अंतर्गत गरीब परिवारों को भोजन वितरित होना प्रारम्भ हो गया। ऐसे अर्रा चौकी प्रभारी राममूरत पटेल ने गरीब परिवारों की स्थिति देखते हुए भोजन के करीब 50 पचास पैकेट गरीबों में वितरित किये। भोजन पाकर किसी के चेहरे में मुस्कान, तो किसी के चेहरे में खुशी के आँसू झलक उठे। चौकी प्रभारी राममूरत पटेल ने बताया कि पिछले दिनों भी चौकी की टीम द्वारा भोजन वितरित हुआ था और आगे भी गरीबों की आवश्यकता अनुसार भोजन वितरित किया जाएगा। वहीं बिधनू थाने की सेन चौकी अंतर्गत समाधि पुलिया में चौकी प्रभारी सुभाष यादव की मौजूदगी में पार्षद अजय पांडे द्वारा भारी मात्रा में दर्जनों गरीबों को भोजन वितरित किया गया। मौके पर मौजूद भाजपा नेता विकास तिवारी ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में गरीबों को भोजन पहुँचाने में हम सभी सदैव ततपर रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ सागरपुरी निकट राजेनगर में पुलिस प्रशासन के सहयोग से समाजसेवी जीतू मिश्रा द्वारा गली, मोहल्लों में जा-जाकर भूखे लोगो को खाना खिलाया। इस दौरान आशीष मिश्रा, आलोक तिवारी, आशीष गुप्ता समेत कई लोगो ने अलग अलग जगहों में खाना बांटने में विशेष भूमिका निभाई।
3corkscrew