कोरोना महामारी को रोकने के लिए आज इन राज्यों में होगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का एलान

देश में कोरोना वायरस मामले बढ़ने के बाद सरकार लगातार पाबंदियों पर विचार कर रही है. देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां कुछ जिलों में वीकएंड लॉकडाउन के बाद अब संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) की भी नौबत आ गई है. इसके अलावा कई जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का उपाय भी किया जा रहा है. पूरे भारत में बिगड़ती कोविड स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी गुरुवार को प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की.

शनिवार की रात से इसकी शुरुआत हो जाएगा. बता दें कि, सरकार ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. दरअसल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से आग्रह किया था कि वे COVID-19 मामलों से निपटने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा करें.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है जो 20 अप्रैल तक चलेगा. ये कर्फ्यू मैसूर, मंगलुरु, कालाबुरागी, बीदर, तुमकुरु और उडुपी-मणिपाल में लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

कर्नाटक राज्य में पिछले महीने मामलों में तेज उछाल देखने को मिला था. जिसमें बेंगलुरु से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले कुछ दिनों से शहर में 4000 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बता दें कि कर्नाटक में अब 50,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 50 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें