किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने कोरोना से कराहते भारत को लेकर दुख जताया है। ग्रेटा थनबर्ग ने भारत के लिए इंटरनेशनल कम्यूनिटी से भारत के लिए मदद मांगी है।
किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली ग्रेटा थनबर्ग का उस वक्त भारत में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था और भारत सरकार ने किसान आंदोलन को भारत का आंतरिक मामला बताया था।
ग्रेटा ने ट्वीट किया, “भारत में हाल के घटनाक्रमों को देखकर दुखी हूं. विश्व समुदाय को जरूर आगे आना चाहिए और फौरन जरूरी मदद मुहैया कराएं.” अपने ट्वीट के साथ ग्रेटा ने भारत के स्वास्थ्य संकट की एक न्यूज रिपोर्ट को शेयर किया है. रिपोर्ट में रोजाना 3 लाख संक्रमण के मामलों को दर्ज किया गया है.
करीब एक सप्ताह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में अस्पताल कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की घोर कमी का सामना कर रहे हैं. भारत में कोविड-19 के मामले विस्फोटक होने के साथ, अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की गंभीर किल्लत ने जिंदगी बचाने के प्रयासों को भी पंगु बना दिया है.