पं. बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आज शांति निकेतन पहुंचे अमित शाह, रवींद्रनाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पं. बंगाल पहुंच गए हैं और अपना दौरा शुरू कर दिया है. वह श्रीरामकृष्ण मिशन और स्वामी विवेकानंद के पैतृक गांव पहुंच गए हैं और अब मिदनापुर की ओर हैं. यहां वह रैली को संबोधित करने वाले हैं. इन तय कार्यक्रमों से पहले पं. बंगाल में Amit Shah को लेकर एक नया बवाल शुरू हो गया. दरअसल यह बवाल Shah के स्वागत तैयारियों से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर है.

पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों के बाद से तृणमूल कांग्रेस के 10 विधायक और कांग्रेस और माकपा के एक-एक विधायक भाजपा के खेमे में जा चुके हैं. हालांकि इनमें से किसी ने विधानसभा की सदस्यता नहीं छोड़ी.

अमित शाह का आज का कार्यक्रम

10 बजे, कोलकाता के वेस्टीन होटल से वीरभूम के लिए रवाना होंगे.

11 बजे से 12.40 बजे वीरभूम के विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन जाएंगे- यहां रवींद्र भवन में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे और वहीं पर बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे.

12.55 से 1.45 बजे- बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में बाउल गायक परिवार के साथ भोजन करेंगे.

2 बजे रोड शो 4 बजे तक- अमित शाह बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे. 1 किलोमीटर का रोड शो है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें