देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 84 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आये हैं जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों को मौत हो गयी है. इस नये आंकड़े का साथ ही एक नया रिकार्ड बन गया. एक दिन में यह अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है.
अगर आप एक्सरसाइज नहीं करते हैं, वॉक नहीं करते हैं तो आप जल्द ही बीमारी के शिकार हो सकते हैं. एक एक रिसर्च में यह भी खुलासा हुआ है कि कोरोना के कारण आलसी लोगों की मौत की संभावना बहुत अधिक होती है.
ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन ने अपने रिचर्च कर रिपोर्ट जारी की है. इस रिचर्च में करीब 50 हजार लोग शामिल हुए थे. रिसर्च की रिपोर्ट की माने तो कोरोना के मरीजों में एक्सरसाइज की कमी के कारण अधिक गंभीर लक्षण देखे गए और मौत की आशंका ज्यादा दिखी.
इस रिचर्स में शामिल शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना महामारी से दो साल पहले तक शारीरिक रूप से निष्क्रिय लोगों को अस्पताल में एडमिट करने की नौबत आ गई.
अगर पिछले छह महीनों के आंकड़े पर नजर डालें तो अबतक जान गंवाने वालों का यह बड़ा आंकड़ा है पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी. इस वक्त देश में कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है. अगर राज्यों के आधार पर कोरोना संक्रमण से हुई मौत के आंकड़े को देखें तो 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली में मौत हुई है.