दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले अक्षर पटेल भी पाए गए थे। दिल्ली पहला मैच जीत चुका है।कल दूसरा मुकाबला होने वाला है। इस बार दिल्ली की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सत्र से बाहर हैं।
पहले मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से मात दी थी. अगर रबाडा और नार्खिया दूसरा मैच नहीं खेलते हैं तो दिल्ली को मुश्किलें आ सकती हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने पिछले आईपीएल में 52 विकेट चटकाए थे. पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाले नार्खिया ने 16 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी.
बीमारी से उबरने के बाद टीम से जुड़ी गतिविधियों को शुरू करने से पहले खिलाड़ी को कार्डिएक स्क्रीनिंग (हृदय संबंधी जांच) से गुजरना होगा. इसका मतलब यह हुआ कि नार्खिया राजस्थान रॉयल्स (15 अप्रैल), पंजाब किंग्स (18 अप्रैल) और मुंबई इंडियंस (20 अप्रैल) के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे.



































3confluence