देश में 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना वायरस के 32 हजार 695 नए मामले व 606 लोगो की हुई मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के बढ़ते मामले रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 32 हजार, 695 नए मामले सामने आए हैं.

ये कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं, 606 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है.

जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामले, 6,12,815 ठीक और डिस्चार्ज हैं.24 हजार 915 लोगों की मौत हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के तीन लाख 26 हजार 826 सैंपल टेस्ट हुए हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.36 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 5.86 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 80.37 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − three =