वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस ने जमकर मचाया कहर, 1.36 करोड़ के पार पहुंचा आकड़ा

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.36 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 5.86 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 80.37 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.3 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 583,000 से अधिक हो गई है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (936,181) स्थान पर है, इसके बाद रूस (745,197), पेरू (337,751), चिली (317,657), मेक्सिको (317,635), दक्षिण अफ्रीका (311,049), ब्रिटेन (293,469), ईरान (264,561), स्पेन (257,494), पाकिस्तान (255,769), इटली (243,506), सऊदी अरब (240,474), तुर्की (215,940), फ्रांस (210,568), जर्मनी (200,890), बांग्लादेश (193,590), कोलंबिया (159,898), अर्जेंटीना (111,146), कनाडा (110,693) और कतर (104,983) हैं।

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें