हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंजे (बीएसई) का सेंसेक्स 163.81 अंक और 0.45 फीसदी की उछाल के साथ 36,215.62 के स्तर पर दिखा।
मजबूत शुरूआत के बाद बाजार में अस्थिरता रही क्योंकि एशिया के अन्य बाजारों से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिले।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 349.39 अंकों की बढ़त के साथ 36401.20 पर खुला और 36,409.79 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 88 अंकों की बढ़त के साथ 10,706.20 पर खुला और 10,708.60 तक उछला। बीते सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी मामलूी बढ़त के साथ बंद हुए थे।