होंडा की फिफ्थ जेनरेशन कार ने भारतीय मार्किट में दी दस्तक, यहाँ जानिए इसके फीचर्स

होंडा की फिफ्थ जेनरेशन कार, होंडा सिटी 2020 भारत में लॉन्च हो गई है. कार की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए रखी गई है. होंडा सिटी के पुराने मॉडलों की तुलना में यह ज्यादा लंबी है.

पिछले मॉडल के मुकाबले 2020 होंडा सिटी में डिजाइन के मामले में कई बदलाव किए गए हैं। अपने सेगमेंट में यह सबसे लंबी (4,549mm) और चौड़ी (1,748mm) है। इसे ASEAN NCAP 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। अगर दूसरे फीचर्स की बात करें तो नई होंडा सिटी सेडान में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फुल LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, 17.7 cm का HD फुल कलर TFT मीटर, लेनवॉच कैमरा और वीकल स्टेबिलिटी असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

कंपनी का दावा है कि डीजल वेरियंट 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। होंडा का कहना है कि: “एलेक्सा रिमोट कनेक्टिविटी फीचर के साथ यह सेडान भारत की पहली कनेक्टेड कार है।” कार में टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट (TCU) के साथ नेक्स्ट जेनरेशन होंडा कनेक्ट दिया गया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें