मैं नहीं रोकता तो CM केजरीवाल पर हमला कर सकते थे मनोज तिवारी – अमानतुल्ला खान

मनोज तिवारी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि आप विधायक अमानतुल्लाह ने उन्हें धक्का मारा. दिल्ली पुलिस पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि सबकी कुंडली निकाल ली है, चार दिन में बताता हूं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज का रविवार को उद्घाटन तनावपूर्ण माहौल में हुआ। उद्घाटन समारोह में भाजपा इकाई प्रमुख मनोज तिवारी और आप विधायक अमानतुल्ला खान की झड़प पर अब अमानतुल्ला खान ने सफाई दी है। न्यूज एजेंसी एएनाई से बीतचीत में उन्होंने कहा कि, मनोज तिवारी को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था। उसके बावजूद वे अपने सपोर्टर्स को लेकर वहां पहुंच गए। उन्हें वहां पोस्टर फाड़े, काले झंडे दिखाए और हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया।

अमानतुल्ला खान ने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल वहां पहुंचे, तो मनोज तिवारी स्टेज के पास आ गए और पुलिस ने उन्हें नहीं रोका। जब उन्होंने स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की तो मैंने उन्हें रोका, लेकिन मैंने उन्हें धक्का नहीं मारा।”

अमानतुल्ला ने कहा, यह एक स्वभाविक रिएक्शन था। अगर मनोज तिवारी स्टेज पर चढ़ने में सफल हो जाते, तो वे सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी कर सकते थे। उनपर हमला कर सकते थे।

मनोज तिवारी ने आप विधायक पर लगाया गोली मारने की धमकी का आरोप

इस पूरे मामले के बाद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि उन्हें आप के एक विधायक ने गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने भी उनके साथ गलत व्यवहार किया। तिवारी ने कहा, “मेरे साथ धक्का-मुक्की करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान हो गई है। इस क्षेत्र के अतिरिक्त डीसीपी-1 कह रहे हैं कि कुछ ‘आप’ कार्यकर्ता घायल हो गए। मैं उन्हें महज चार दिन में दिखाऊंगा कि पुलिस ने क्या किया है।”

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 + five =