भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 20 लाख के पार हो गई है।
मंत्रालय के मुताबिक इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई और मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है। यह लगातार 8वां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 5 अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच 5 अगस्त को की गई।
पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत में से 334 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके अलावा तमिलनाडु में 112, कर्नाटक में 100, आंध्र प्रदेश में 77, पश्चिम बंगाल में 61, उत्तर प्रदेश में 40, पंजाब में 29, गुजरात में 23, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान और तेलंगाना में 13-13, दिल्ली में 11 और जम्मू-कश्मीर तथा ओडिशा में 9-9 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 41,585 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल मामले 20,27,075 हो गए हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,07,384 है। वहीं, 13,78,106 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।