राहुल गाँधी का केंद्र पर तीखा हमला, कहा :”कोरोना का 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार”

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फिर शुक्रवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने कहा कि भारत ने 20 लाख कोविड-19 सकारात्मक मामलों को पार कर लिया है.

अपने एक पुराने ट्वीट का हवाला देते हुए राहुल ने लिखा कि देश में कोरोना के के आंकड़े 20 लाख पार हो गए हैं और केंद्र की मोदी सरकार गायब है.राहुल ने ट्वीट किया- ‘ 20 लाख का आंकड़ा पार, ग़ायब है मोदी सरकार.’

राहुल ने जिस ट्वीट का हवाला दिया है वह 17 जुलाई का है. इसी देश में कोरोना के मामले 10 लाख पार हुए थे. तब राहुल ने लिखा था- ‘10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया. इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए. ‘

आपको बता दें कि राहुल ने 10 लाख के आंकड़े आने से पहले कहा, ‘इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा।’ जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि,” अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी।”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें