लोकसभा चुनाव 2019 : चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर हुआ 64% मतदान

लोकसभा चुनाव

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई। इस चरण में महाराष्ट्र की सबसे ज्यादा 17 सीटों पर जबकि यूपी व राजस्थान की 13-13, पश्चिम बंगाल में 8, मध्य प्रदेश व ओडिशा की 6-6, बिहार की 5, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोट डाले गए। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, चौथे चरण में कुल 64% प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चरणों की तरह इस बार भी पश्चिम बंगाल छिटपुट हिंसा से अछूता नहीं रहा।

चौथे चरण में मध्य प्रदेश में 66.68 पर्सेंट, बिहार में 58.92 पर्सेंट, जम्मू-कश्मीर में 9.79 पर्सेंट, महाराष्ट्र में 55.85 पर्सेंट, ओडिशा में 64.05 पर्सेंट, राजस्थान में 67.42 पर्सेंट, यूपी में 57.29 पर्सेंट, पश्चिम बंगाल में 76.66 पर्सेंट, झारखंड में 63.77 पर्सेंट वोट डाले गए।

मुंबई में वोटिंग के दौरान अभिनेताओं समेत कई बड़ी हस्तियों ने जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उद्योगपति मुकेश अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों ने वोट डाला। इसके अलावा आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, कंगना रनौत, सचिन तेंदुलकर ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया। प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, दिया मिर्जा, डेविड धवन, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, सनी देओल, मनीष मल्होत्रा ने भी अपना वोट डाला।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + 13 =