फाटक पर ट्रेन खड़ी कर चालक फरार

ट्रेन

दिलीप कुमार,

जौनपुर। वाराणसी प्रतापगढ़ लखनऊ रेल प्रखण्ड पर स्थित नीभापुर रेलवे स्टेशन के निकट फाटक संख्या 59 सी पर सोमवार को सवेरे साढ़े पांच बजे से ही  मालगाड़ी संख्या एम.जे.ओ.जी. के चालक द्वारा ट्रेन खड़ी कर चले जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से प्रतापगढ़ की ओर जा रही उक्त ट्रेन के चालक द्वारा नीभापुर रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी को खड़ी कर दिया गया । चालक  स्टेशन पर ट्रेन के कागजात जमाकर दूसरी ट्रेन से भाग खड़े हुए । जिसके कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

स्टेशन मास्टर एस.के.यादव ने बताया कि सुबह जब ट्रेन पहुँची, चालक द्वारा ड्यूटी समय अधिक बताते हुए कागजात स्टेशन पर रख कर चम्पत हो गया। इस बात की सूचना उच्चअधिकारियो के साथ जीआरपी ,आरपीएफ को दे दी गयी, लेकिन चालक की ब्यवस्था नहीं की गयी है, जिसके कारण ट्रेन यथावत खड़ी है।

उन्होने बताया कि अन्य ट्रेनो का संचालन तो हो रहा है, लेकिन फाटक बंद रहने से सड़क यातायात बाधित है। वहीं दूसरी ओर रेलवे फाटक बंद रहने से लोगों का, खास कर दो पहिया व चार पहिया का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया है ।मालगाड़ी स्टेशन पर रेलवे फाटक को पार करते हुए खड़ी रही।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − four =