यू.पी.में नरेंद्र मोदी की रैली का महारेला

नरेंद्र मोदी

आनंदप्रकाश शर्मा,

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में 14 नवम्बर को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली की महारेला को सम्बोधित करेंगे। रैली में भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस रैली के सन्दर्भ में अन्य पार्टियों का कहना है कि जहाँ आज पूरा देश कई मुसीबतों  की मार झेल रहा है, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में रैली की महारेला को सम्बोधित करने की जुगाड़ में लगे हैं।

500 और १००० के नोट बंद होने से पूरे देश की गरीब जनता बदहाल है, उनके पास जरुरत की अत्यावश्यक वस्तुएं खरीदने को भी पैसे नहीं हैं, लोग 10 -10  घंटे एटीएम व बैंक की कतार में देखे गए; वहीं बुद्धिजीवी वर्ग के अनुसार यह मोदी जी द्वारा उठाया गया बहुत अच्छा कदम है, इससे कोले धन पर लगाम लगेगा। आज गाजीपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे। इस रैली में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की खबर है।

विपक्षी पार्टियों के अनुसार मोदी की हर चाल में रेला का ख़याल करते हुए इस रैली के लिए आज सरकारी छुट्टी का दिन चुना गया है, यूपी की रैली के महारेला का दिन। बैंक, एटीएम, डाकघर, बिजली विभाग, लगभग आज सभी सरकारी दफ्तर बंद हैं और मोदी की रैली! सभी सरकारी अधिकारी, सरकारी कर्मचारी और आम आदमी को इस रैली की महारेला में भीड़ बनाकर इस रैली में शामिल करवाया जा सकता है!

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा,”मोदी को यह पता है कि बनिया की दुकान पर कैसे लोगो की भीड़ जमा करनी है और कौन से दिन! अगर किसी को इसकी जानकारी से अवगत होना है, तो वह हमारे देश के प्रधानमंत्री से आसानी से सीख सकता है। एक दुकानदार को आनेवाले समय में उसे कैसे अपने दुकान पर भीड़ जमा करवानी है, वह आसानी से भीड़ जमा करवा सकता है।” यहाँ वही कहावत है- ‘तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात’।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें