भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को उद्योग जगत को आश्वस्त किया है कि इकोनॉमिक ग्रोथ और लिक्विडिटी के लिए केंद्रीय बैंक सभी जरूरी कदम उठाएगा. इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में भारत की जीडीपी में 23.9 फीसदी गिरावट आई है.
उन्होंने कहा, “पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के बाद दूसरी तिमाही में चीजों में काफी सुधार हुआ है.” दास ने विश्व बैंक द्वारा किए गए आकलन का हवाला देते हुए कहा कि विश्व स्तर पर इन प्रभावों से उबरने में अधिक समय लगेगा.
आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि आरबीआई ने लगातार बड़े पैमाने पर लिक्विडिटी इन्फ्यूजन किया है और इसने सरकार द्वारा कम दर पर और गैर-विघटनकारी तरीके से बड़ी उधारी पाने को सुनिश्चित किया है. इसके अलावा लिक्विडिटी इन्फ्यूजन ने अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा काम किया है.