दिल्ली हिंसा के इस सोशल नेटवर्किंग साईट से जुड़े थे तार, विधानसभा समिति करेगी मामले की जांच

फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर उठे मौजूदा विवाद के बीच दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सदभाव समिति ने फेसबुक अधिकारियों को समन भेजने की तैयारी की है. खासतौर पर फेसबुक इंडिया को पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास की इस समिति के समक्ष मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

इस हफ्ते कमेटी आगे की कार्रवाई करने के लिए बैठक बुला सकती है.दिल्ली विधानसभा की समिति के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्राप्त हुई शिकायतों में लगाए गए आरोपों पर सावधानीपूर्वक चर्चा करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा की अध्यक्षता वाली समिति ने इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने का फैसला किया है.

इसमें कहा गया, ‘इसके मद्देनजर यह समिति को तत्काल संज्ञान लेने और इस बात पर श्रमसाध्य रूप से विचार करने के लिये मजबूर करती है कि कहीं दिल्ली में हाल में हुए दंगों में फेसबुक के अधिकारियों की कोई भूमिका अथवा साठगांठ तो नहीं थी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें