कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में मंगलवार रात हिंसा भड़क गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने फेसबुक पर धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी की। इसके बाद भारी संख्या में लोग कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर जमा हो गए .
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा, शहर में हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 110 लोगों को गिरप्तार किया गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर मुख्य आरोपी नवीन को अरैस्ट कर लिया गया है.
कांग्रेस पार्टी विधायक मूर्ति के भतीजे ने पैगंबर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा व उन्होंने विधायक के घर तोड़फोड़ की.
इस मुद्दे पर कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा, “मामले की जाँच हो रही है, लेकिन तोड़फोड़ से किसी समस्या का निवारण नहीं हो सकता. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अलावा बलों को तैनात कर दिया गया है व उपद्रवियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.”