ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

Navprabhat Times Breaking News

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

जौनपुर/लोहिन्दा चौराहा: बदलापुर सुजानगंज मार्ग स्थित बंद पेट्रोल पंप आशुतोष सर्विस स्टेशन महाराजगंज के सामने ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

महाराजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा निवासी अशरफ, सद्दाम और शमशेर एक ही बाइक पर बैठकर पंखा बनवाने महाराजगंज जा रहे थे। पीछे से आ रही ट्रक से कुचल जाने के कारण मौके पर ही अशरफ की मौत हो गई, जबकि मामा के घर आया हुआ शमशेर और सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + 2 =