फतेहपुर जिले के मुसाफा में सप्लाई विभाग की जाँच

ARO OR सप्लाई इंस्पेक्टर वीरेंद्र पटेल और बाबू समेत विभाग के कई अधिकारी मौके पर मौजूद, जनता की कई समस्याओं पर जल्द सुधार करने के दिए गए आदेश

सप्लाई विभाग

प्रद्युमन शर्मा | NavprabhatTimes.com

फतेहपुर: जिले की सप्लाई विभाग की टीम ने पात्र और अपात्र लोगो की जाँच करके पात्र गरीब लोगों की राशन कार्ड की सत्यता के आधार पर जाँच की। कई ग्रामीण लोगों की शिकायत पर बिंदकी तहसील से ARO तथा सप्लाई इंस्पेक्टर वीरेंद्र पटेल और सप्लाई विभाग के अन्य अधिकारी द्वारा मुसाफा में जाँच की गई।

जाँच अधिकारियों द्वारा गांव के लोगों से कोटेदार रमेश सिंह के कार्य की संतुष्टि के बारे में जानकारी ली। अधिकतर लोगों द्वारा कोटेदार रमेश सिंह के प्रति सन्तुष्टि जताई गई, परन्तु कुछ लोगों को राशन न मिलने के नाम पर शिकायत की गई। शिकायत सुनने पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा कोटेदार रमेश सिंह को पात्र गरीब लोगो की समस्या को जल्द-से-जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए और राशन न मिलने की स्थिति में पात्र गरीब लोगों को तुरंत सुधार कर राशन प्रदान करने के आदेश भी दिए।

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें