मुंबई के लिए आफत का दिन, पहले ब्रिज गिरा अब ओवरहेड रेलिंग से भिड़ी डबल-डेकर बस

मंगलवार का दिन सपनों की नगरी मुंबई के लिए कुछ ठीक नहीं रहा। दिन की शुरुआत के साथ ही हादसों की खबरें आना शुरू हो गईं। पहले अंधेरी में फुटओवर ब्रिज के ढहने की खबर आई और फिर सांताक्रूज में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की।

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई कलीना यूनिवर्सिटी की ओर जा रही यह बस एक ओवरहेड रेलिंग से टकरा गई ये रेलिंग ऊंची गाड़ियों को रोकने के लिए लगाई गई थी इसके बावजूद ड्राइवर ने बस को वहां से निकालने की कोशिश की और बस फंस गई

गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस के ऊपरी हिस्से में कोई मौजूद नहीं था अगर ऊपरी हिस्से में यात्री मौजूद होते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था

देखें घटना का लाइव वीडियो  ➡

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − 5 =