वसई। वसई पश्चिम नवघर माणिकपुर महानगर पालिका के आस-पास के क्षेत्र में चले रहे वेश्यावृत्ति के अवैध धंधे के ख़िलाफ़ स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर श्री सिद्धिविनायक मित्र मंडल के अध्यक्ष व मिशन पत्रकारिता (समाज सेवा शाखा ) के तालुका उपाध्यक्ष विजय राय बुधवार से DYSP आफिस के सामने भुख हडताल पर बैठे हैं। उन्होंने मांग की है कि इन ग़ैरधन्धों को चलानेवाले लॉज़ मालिकों पर कार्यवाही हो, उनका लाइसेंस तुरंत रद्द किया जाय, जिससे स्थानीय नागरिकों को जल्द-से-जल्द इससे राहत मिल सके।
जानकारी के अनुसार आज दूसरे दिन भी भुख-हड़ताल जारी है। विजय राय ने बताया कि वसई पश्चिम नवघर माणिकपुर महानगर पालिका के आस-पास ही स्थित स्वपनिल लाज, प्रवासी लाज, श्रीनिवास लाज, बालाजी लाज में अवैध तरीके से वेश्यावृत्ति का धंधा चलता है, जिस कारण आनंद नगर के प्लैटफार्म न . 1 व एसटी डेपो मे वेश्याओं का बाजार लगा रहता है। इससे शरीफ़ नागरिकों व महिलाओं को वहां से गुजरने में काफी कठिनाई होती है और पुलिस इन गैर धंधा करने वाले लॉज़ मालिकों को संरक्षण देती है।
उन्होंने कहा कि कई बार स्थानीय नागरिक और समाजसेवक इसका विरोध कर चुके हैं, लेकिन दो-चार दिन बंद होने के बाद फिर से बाजार सज जाता है। इस कारण स्थानीय नागरिकों का जीना दूभर हो गया है।
सूत्रों की मानें तो कई वर्ष पूर्व तत्कालीन DYSP रश्मी करिंदकर ने सपना लॉज़ पर छापा मार कर लॉज़ को बंद कराया था। तत्पश्चात सपना लॉज़ से स्वपनिल लॉज़ चालू हो गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। स्थानीय नागरिकों की ही मांग पर श्री सिद्धिविनायक मित्र मंडल के अध्यक्ष व मिशन पत्रकारिता (समाज सेवा शाखा ) के तालुका उपाध्यक्ष विजय राय बुधवार से DYSP आफिस के सामने भुख हड़ताल पर बैठे हैं। विजय राय ने मांग की है कि उक्त सभी लॉज़ का लाइसेंस रद्द किया जाय व गैर धंधे करनेवालों पर क़ानूनी कार्यवाही की जाय, जिससे स्थानीय नागरिकों को इस समस्या से निजात मिल सके।