ICC रैंकिंग: अश्विन-जडेजा ने रचा इतिहास, दोनों बने नंबर १

ICC रैंकिंग

रवीचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में एक साथ नंबर-1 पाेजिशन प्राप्त कर ली है। 14 साल की आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में दो स्पिनर्स एक साथ नंबर-1 पर आए हैं। अश्विन और जडेजा को रैंकिंग में 892 प्वाइंट्स मिले हैं।

गौरतलब है कि आईसीसी की 2016 रैंकिंग में अश्विन नंबर-1 टेस्ट बॉलर थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद जडेजा को ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स मिले। इसी की वजह से उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ और उन्होंने अश्विन की बराबरी कर ली।

आईसीसी रैंकिंग का इतिहास 

आईसीसी ने 2003 में पहली बार क्रिकेट में रैंकिंग देना शुरू किया था। तब से आईसीसी हर सीजन में वनडे, टेस्ट अौर टी-20 रैंकिंग जारी करता है।

आईसीसी रैंकिंग में 2008 में डेल स्टेन-मुरलीधरन थे नंबर-1

  • अब 9 साल बाद कोई जोड़ी एक साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर आई है।
  • 2008 में अफ्रीका के फास्ट बॉलर डेल स्टेन और श्रीलंका के स्पिनर मुरलीधरन को एक साथ एक नंबर की पोजिशन मिली थी।

अश्विन ने 21 और जडेजा ने 18 विकेट लिए

  • अश्विन और जडेजा ने इस सीजन में अब तक बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं।
  • अश्विन ने 6 टेस्ट मैचों में 21 विकेट लिए हैं। वहीं, जडेजा ने 18 विकेट चटकाए।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − four =