ट्रक चालक की लापरवाही से युवक की गई जान

ट्रक चालक की लापरवाही

कुलदीप विश्वकर्मा। NavprabhatTimes.Com

छावनी। थाना क्षेत्र के विक्रम जोत रजवापुर मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परसुराम पुर थाना क्षेत्र के हरेवा शुक्ल गांव निवासी बृजकिशोर  शुक्ल (42) पुत्र नरसिंह नारायण शुक्ल (62) करीब बीस वर्षो से छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत रजवापुर मार्ग पर बडेरिया गांव के पास नमकीन की फैक्ट्री चला रहे थे। कल (बुधवार) के दिन में करीब दोपहर 12:30 बजे फैक्ट्री से थोड़ी दूर स्थित एक किराने की  दुकान पर किसी काम से गए थे। वहाँ से वापस लौटते समय पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक नंबर UP42AT2168  ट्रक युवक को कुचलते हुए अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और पलट गयी, जिससे घटना स्थल पर ही बृजकिशोर शुक्ल की मौत हो गयी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। देखते-ही-देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो उक्त ट्रक हंसराजपुर से गन्ना क्रय केंद्र से वापस अनियंत्रित गति से आ रही थी और चालक की लापरवाही से नमकीन व्यवसायी को जान से हाथ धोना पड़ा।

मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस बारे में थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के भाई कमल किशोर शुक्ल (42) की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

बृजकिशोर शुक्ल की मौत के बाद परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे, मृतक की पत्नी प्रभादेवी का रो रोकर बुरा हाल है। बेटी अंशु और बेटा सुशील के सिर से पिता का साया उठ गया। ट्रक चालक की लापरवाही ने पिता नरसिंह नारायण का कमाऊपूत छीन लिया और पत्नी प्रभा देवी का सुहाग उजड़ गया, जिससे परिवार में मातम छा गया है ।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 5 =