मुंबई के परेल इलाके में क्रिस्टल टॉवर में भीषण आग

क्रिस्टल टावर में ऊपरी मंजिल से लगातार लोगों को क्रेन के जरिए बाहर निकाला जा रहा है. अभी भी फायर ब्रिगेड आग बुझाने का काम कर रही है.

क्रिस्टल टॉवर
Fire breaks out in crystal tower. | Photo Credit: ANI

मुम्बई: परेल के हिंदमाता सिनेमाघर के नजदीक स्थित 17 मंजिला इमारत क्रिस्टल टावर में आग लग गई है। जिसमें 2 लोगों के मौत की खबर है और 16 घायल हैं। घायलों को अस्पताल पहुचाया जा रहा है। इसमें कई बुजुर्ग, महिला और पुरुष हैं। अब तक कम से कम 18 से 20 लोगो को निकाल लिया गया है। समय पर दमकल की दस गाड़िया मौके पर पहुँची हैं।

दमकल विभाग के कर्मचारियों ने टावर में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। टावर के 12 वीं मंजिल से निकालकर घायलों को केईएम अस्पताल पहुचाया गया। खबर लगे जाने तक किसी बड़े नेता के आने की खबर नहीं थी और न ही किसी नेता के दफ्तर से इस घटना पर कोई बयान आया है।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen + 13 =