नगर पंचायत की मनमानी के चलते गंदगी में जिंदगी बिताने को बेबस नगरवासी

जौनपुर/बदलापुर: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के रहिवासी गंदगी में जीवन बसर करने को मजबूर हैं। निवासियों का कहना है कि सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। मोहल्ले की नालियों मे गंदगी पड़ी हैं। नालियों के अधिकांश क्रास टूटे हुए हैं।

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के रहिवासियों ने शिकायत की है कि नगर पंचायत द्वारा किसी प्रकार की साफ-सफाई वह मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है, बल्कि बने हुए कामों को बिगाड़ने में नगर पंचायत आगे चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 की नालियां, जिनकी चौड़ाई लगभग 1 मीटर से भी कम है, उसे जेसीबी द्वारा साफ कराया गया, जिससे नालियों पर रखी पटिया टूट गई। इसमें नगर पंचायत की लापरवाही साफ़ नज़र आ रही है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + 11 =