इस तरह मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

शिक्षक दिवस

मुंबई: मुंबई के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बुधवार को राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षा संस्थानों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कई विद्यालयों में छात्रों व छात्रों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं की भूमिका निभाते हुए अध्यापन कार्य के साथ विद्यालय का सञ्चालन किया।

आइये देखते हैं विभिन्न विद्यालयों में मनाये गए शिक्षक दिवस समारोह की कुछ झलकियां  ➡

सेंट ज़ेवियर्स ब्यॉयज अकेडमी, न्यू मरीन लाइंस, चर्चगेट , मुंबई

यूनिक हाई स्कूल, गोवंडी (प.)

डैफोडिल इंग्लिश हाई स्कूल, गोवंडी (प.)

के.पी.एम. हाई स्कूल, साकीनाका

मारवाड़ी कमर्सिअल हाई स्कूल, मरीन लाइन्स

श्री विश्वकर्मा हाई स्कूल, दहिसर (पू )

बुलबुल इंग्लिश स्कूल, गोरेगांव (प.)

एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय, मुंबई

कलवा हिंदी विद्यामंदिर, कलवा (पू )

कार्तिका हाई स्कूल एवं ज्यूनियर काॅलेज, कुर्ला (प.)

आर.एम.एम. स्कूल, ग्रांट रोड (प.)

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × one =