तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के 303 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्टीव स्मिथ 1 और आरोन फिंच 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा रन रेट 4.77 है।
शानदार फार्म में चल रहे हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को पांच विकेट पर 302 रन तक पहुंचाया ।
पंड्या ने 76 गेंद में नाबाद 92 रन बनाये जबकि जडेजा 50 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे । दोनों ने भारतीय पारी को शुरूआती दबाव से निकाला । कप्तान विराट कोहली ने भी संघर्षपूर्ण अर्धशतक लगाया । पंड्या और जडेजा 32वें ओवर में साथ आये और छठे विकेट के लिये 150 रन की अटूट साझेदारी करके खेल की तस्वीर बदल दी । आस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती दोनों मैच और श्रृंखला पहले ही जीत चुकी है ।