भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के 374/6 स्कोर के जवाब में टीम इंडिया ने 53 रनों पर मयंक अग्रवाल के रूप में पहला विकेट गंवाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने यह विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने सेंचुरी ठोकी थी।
खराब फील्डिंग के दोषी सिर्फ धवन ही नहीं थे, बल्कि कुछ इसी अंदाज में हार्दिक पंड्या ने भी एक आसान लेकिन अहम कैच टपका दिया. 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने चहल पर लॉन्ग ऑफ के पार छक्का जड़ने की कोशिश की. बाउंड्री पर हार्दिक खड़े थे, लेकिन वह भी धवन की तरह ही काफी अंदर थे, जिसके चलते हाथों में आ रहा आसान कैच उन्होंने टपका दिया और गेंद 6 रन के लिए चली गई. मैक्सवेल उस वक्त 10 गेंदों में 21 रन पर थे. वह 19 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए.
इनके अलावा भी कई मौकों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया और उनके हाथों के बीच से निकलकर गेंद कई बार अतिरिक्त रनों के लिए चली गई, जिसका खामियाजा 375 रन के विशाल लक्ष्य के रूप में भुगतना पड़ा.