भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रन पर सिमटी थी। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए थे। तीसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर 96 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 94 रन की अहम बढ़त हासिल की।
दूसरे दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रन पर ऑलआउट करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप कर अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा हालांकि 26 रन खेलकर आउट हो गए, जबकि शुभमन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया.
इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन से आगे खेलना शुरू किया. लाबुशेन ने 91 रन की पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ अपने करियर का 27वां शतक पूरा करने में कामयाब रहे. स्टीव स्मिथ ने 131 रन की शानदार पारी खेली और वह ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए.