गणतंत्र दिवस के मौके पर लांच होगी Tata Motors की ये दमदार एसयूवी, देखें इसकी सभी डिटेल्स

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी एसयूवी कार सफारी (Tata Safari) को दोबारा लॉन्‍च कर रही है. टाटा मोटर्स के मुताबिक, हैरियर के अगले 7 सीटर वर्जन का नाम सफारी रखा गया है. कंपनी ने बताया कि इसका कोडनेम ग्रैविटास (Gravitas) था. टाटा सफारी जनवरी 2021 यानी इसी महीने शोरूम्स पर उपलब्ध होगी. इसके साथ ही नई सफारी की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इसे 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के मौके पर पेश किया जाएगा.

Tata Safari 2021 के मॉडर्न एसयूवी के ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट को सपोर्ट करने वाला 8.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जिसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी भी होगी। इसके अलावा इस कार में पावर्ड ड्राइविंग सीट, एयरबैग्स, पैनोरेमिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

टाटा मोटर्स का कहना है कि Tata Safari 2021 एसयूवी का प्रदर्शन इंटीरियर, डिजाइन और टेक्नॉलजी के मामले में जबरदस्त होगा। यह एसयूवी कंपनी के लेटेस्ट OMEGARC प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस प्लेटफॉर्म पर Land Rover की कारों को तैयार किया जाता है। यह एसयूवी 6 और 7 सीटर के विकल्प के साथ आएगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला 7 सीटर MG Hector Plus  और महिंद्रा की जल्द आने वाली एसयूवी Mahindra XUV500 2021 जैसी कारों से होगा।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें